Reg No. : VAR/06342/2023-2024 सेल्फ केयर समिति
वाराणसी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर : 8543899778
टेलीग्राम(TELEGRAM) लिंक -

नियमावली


Helping Hands Varanasi


हेल्पिंग हैंड्स वाराणसी (HHV) क्या है?

हेल्पिंग हैंड्स वाराणसी (HHV) सेवा एवं दान का एक ऐसा मंच है जो अपने सदस्यों में से किसी वैधानिक सदस्य की असामयिक मृत्यु होने पर टीम से जुड़े अन्य सभी सदस्यों के माध्यम से मृतक सदस्य के परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान करती है।


हेल्पिंग हैंड्स वाराणसी (HHV) से कौन जुड़ सकता है?

HHV से वाराणसी जनपद में स्थाई रूप से निवास करने वाले ऐसे सभी महिला पुरुष जुड़ सकते हैं, जिनकी उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच हो तथा वह स्थाई अथवा अस्थाई सरकारी कर्मचारियों के रूप में कार्यरत ना हो।


हेल्पिंग हैंड्स वाराणसी (HHV) का उद्देश्य क्या है?

हेल्पिंग हैंड्स वाराणसी (HHV) का उद्देश्य है कि टीम से जुड़े किसी भी वैधानिक सदस्य की असामयिक मृत्यु होने की दशा में टीम के माध्यम से अन्य सदस्यों के द्वारा मृतक के परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाए, जिससे मृतक का परिवार एवं उसके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।


हेल्पिंग हैंड्स वाराणसी (HHV) से कैसे जुड़े?

संस्था की वेबसाइट hhvns.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने के उपरांत सेल्फ केयर टीम के आधिकारिक टेलीग्राम (Telegram app) ग्रुप को ज्वाइन करके जुड़ा जा सकता है, जहां से समय-समय पर अपडेट और आवश्यक जानकारी आपको मिलती रहेगी।


हेल्पिंग हैंड्स वाराणसी के माध्यम से किसे आर्थिक सहायता मिलेगी?

टीम से जुड़े सभी ऐसे वैधानिक सदस्यों को जो संस्था के आवाहन पर दिवंगत सदस्य के परिवार को निरंतर आर्थिक सहयोग प्रदान किया रहेगा ,उसके दिवंगत होने की दशा में संस्था के माध्यम से एवं सदस्यों के सहयोग से आर्थिक सहायता उनके द्वारा बनाए गये नॉमिनी को प्रदान की जाएगी।


हेल्पिंग हैंड्स वाराणसी (HHV) से जुड़ने के बाद क्या करना है?

हेल्पिंग हैंड्स वाराणसी (HHV) में रजिस्ट्रेशन के उपरांत किसी भी वैधानिक सदस्य के दिवंगत होने की दशा में संस्था द्वारा आवाहन किए जाने पर वेबसाइट पर जारी उसके नॉमिनी के बैंक खाते में न्यूनतम निर्धारित सहयोग राशि भेज कर ट्रांजैक्शन आईडी का स्क्रीनशॉट ट्रांजैक्शन आईडी के साथ वेबसाइट पर लॉगिन करके अपलोड करना अनिवार्य होगा। अन्यथा की स्थिति में आपका सहयोग पूर्ण नहीं माना जाएगा और आप वैधानिक सदस्य नहीं रह पाएंगे। क्योंकि जो नियमानुसार सहयोग करेगा उसे ही सहयोग मिलेगा।


सदस्यता शुल्क

व्यवस्था संचालन जैसे वेबसाइट निर्माण,मेंटेनेंस, सर्वर, स्पेस, डाटा स्टोर, ऑफिस खर्च, हेल्पलाइन, कर्मचारी खर्च, पत्रिका प्रकाशन, स्टेशनरी एवं अन्य खर्च हेतु निर्धारित सदस्यता शुल्क Rs. 100 जमा करके ही संस्था में सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। यह जमा करने की तिथि से 1 वर्ष तक के लिए मान्य रहेगा। व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन हेतु इसे प्रत्येक वर्ष संस्था के खाते में जमा करना अनिवार्य होगा।अन्यथा की स्थिति में आप वैधानिक सदस्य नहीं रह पाएंगे।


हेल्पिंग हैंड्स वाराणसी हेल्पलाइन

हेल्पिंग हैंड्स वाराणसी से जुड़ी किसी भी समस्या के समाधान के लिए सुबह 10 बजे से शाम ३ बजे तक हेल्पलाइन नंबर 8543899778 पर सम्पर्क कर सकते है।