हेल्पिंग हैंड्स वाराणसी (HHVNS) सेवा एवं दान का एक ऐसा मंच है जो अपने सदस्यों में से वैधानिक सदस्य(जुड़ने की तिथि से 90 दिन पूरा करने के बाद वैधानिक सदस्य होंगे) की असामयिक मृत्यु होने पर HHVNS परिवार से जुड़े अन्य सभी सदस्यों के माध्यम से डायरेक्ट मृतक सदस्य के परिवार के खाते में आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी साथ ही HHVNS परिवार अपने ऐसे वैधानिक सदस्यों को जो जुड़ने की तिथि से एक वर्ष पूरा कर लिए होंगे उनके बेटियों के विवाह, बच्चों की पढ़ाई एवं चिकित्सा में आर्थिक सहयोग प्रदान करेगी
हेल्पिंग हैंड्स वाराणसी से वाराणसी जनपद में निवास करने वाले ऐसे सभी व्यवसायी, एडवोकेट, किसान, मजदूर, प्राइवेट जॉब करने वाले,प्राइवेट स्कूलों के सभी शिक्षक,शिक्षणेत्तर कर्मी, सरकारी कर्मचारी, संविदा कर्मचारी, गृहिणी जिनकी उम्र 18 वर्ष से 66 वर्ष के बीच हो जुड़ सकते हैं |
नोट - टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) से जुड़ा कोई भी व्यक्ति संस्था से नहीं जुड़ सकता है
हेल्पिंग हैंड्स वाराणसी (HHVNS) ( का उद्देश्य है कि टीम से जुड़े किसी भी वैधानिक सदस्य की असामयिक मृत्यु होने की दशा में टीम के माध्यम से अन्य सदस्यों के द्वारा मृतक के परिवार को आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाए, जिससे मृतक का परिवार एवं उसके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो सके।
Read More >